ब्यूरो रिपोर्ट जगदलपुर से सुजीत देवनाथ
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देश अनुसार जगदलपुर ट्रैफिक की कार्यवाही किया जा रहा है जिसमें बिना नंबर प्लेट की दो पहिया वाहन एवं गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल इस्तेमाल करने वाले चालको पर आर्थिक जुर्माना लगाया जा रहा है, बिना नंबर प्लेट के दो पहिया वाहनों पर ₹1000 की चालानी कार्रवाई एवं मोबाइल से बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों पर ₹30 की चालानी कार्रवाई की जा रही है साथ ही जिस मोटरसाइकिल पर मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ है ऐसे वाहनों का साइलेंसर खोलकर उसे भी नष्ट करने की कारवाई किया जाएगा पुलिस जगदलपुर इस प्रकार की कार्यवाही समय-समय पर करते रहती है जिससे आम जनता को समझाइए भी दी जाती है कि वह जागरूक बने और सुरक्षित चले यही यातायात पुलिस का संदेश है।