
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में मासिक धर्म पर बात रखी है. साथ ही उन पुरुषों की आलोचना की है जो महिलाओं के मासिक धर्म के दर्द को तिरस्कारपूर्ण तरीके से नजरअंदाज करते हैं. जान्हवी कपूर का कहना है कि पुरुष खुद इस दर्द को सहन नहीं कर पाएंगे.
हाल ही में एक इंटरव्यू में जान्हवी कपूर) ने बताया कि कैसे मासिक धर्म का दर्द महिलाओं को अलग-अलग तरह से प्रभावित कर सकता है. इसके साथ ही जान्हवी कपूर ने ये भी बताया कि कुछ पुरुष इसे नकारते हैं. उन्होंने बताया है कि मासिक धर्म औरतों के मूड को बदलता है और उनके बात करने के तरीके में बदलाव कर सकता है.
जान्हवी कपूर ने कहा ‘अगर हम झगड़ा कर रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं तो आप कहते हो कि यह महीने का वह वक्त है, तुम्हें सोचकर बोलना चाहिए. ऐसे में मैं कहती हूं कि अगर आप मेरा समर्थन कर रहे हो तो आप रुक जाओ. आप सोच समझकर बोलो क्योंकि हम दर्द से गुजर रहे होते हैं.’
बता दें कि जान्हवी कपूर ने आगे कहा कि ‘कुछ मर्द मासिक धर्म को तिरस्कारपूर्ण तरीके से देखते हैं. मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि ये लोग एक मिनट के लिए भी इस दर्द और मूड स्विंग को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. अगर मर्दों को मासिक धर्म होता तो पता नहीं कौन सा न्यूक्लियर वार हो जाता.’
वर्कफ्रंट की बात करें, तो जान्हवी कपूर इस समय फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘परम सुंदरी’ की शुटिंग में बिजी चल रही हैं. इसके साथ ही वो तेलुगु सिनेमा में ‘पेद्दी’ में भी नजर आने वाले हैं.