मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जेसीबी मशीन चालक की लापरवाही ने एक युवक को कुचल दिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जेसीबी चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही जेसीबी मशीन जब्त कर जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, ग्वालियर में एक जेसीबी चालक की लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई। युवक पनिहार थाना क्षेत्र के मऊछ गांव का रहने वाला आशीष किरार है। आशीष अपनी बाइक से ग्वालियर आया था। और शाम को सामान लेकर अपने गांव वापस लौट रहा था। इसी दौरान शिवपुरी लिंक रोड पर जाम लगा हुआ था। जाम की वजह से आशीष बाइक के साथ सड़क पर खड़ा हो गया। उसके ठीक आगे जेसीबी भी खड़ी थी।
तभी अचानक चालक ने जेसीबी को पीछे रिवर्स में ले लिया। मौके पर खड़े लोगों ने जेसीबी चालक को रोकने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने आवाज़ ही नहीं सुनी, जिसके चलते आशीष जेसीबी की चपेट में आ गया। और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जेसीबी ड्राइवर को पकड़ कर जमकर पीटा और जेसीबी की तोड़फोड़ कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जेसीबी चालक ने ईयर फोन लगा रखा था, जिससे उसे लोगों की आवाज सुनाई नही दी। कंपू थाना पुलिस ने जेसीबी जब्त कर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।