कांकेर। ग्राम चाणक्यपुरी के P.V.8 फॉरेस्ट प्लांटेशन क्षेत्र में खोकोन तालुकदार द्वारा वनभूमि पर खुलेआम अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार तालुकदार ने पूरा जंगल साफ कर वहां कब्जा जमा लिया है, और वह खुद ही सब कुछ कर रहा है – आग लगाना, जेसीबी से सफाई, जमीन समतल करना – सब उसी के इशारे पर हो रहा है।
यह क्षेत्र पहले घना जंगल था, जिसे “सेकंड जहरक” के नाम से जाना जाता था। ग्रामीण कमलेश हलदर ने बताया कि पहले जंगल में आग लगाई गई, फिर जेसीबी मशीन मंगाकर पूरे 2 एकड़ जंगल को साफ कर समतल जमीन तैयार कर दी गई।
हैरानी की बात है कि इस पूरी कार्रवाई की जानकारी होने के बावजूद अब तक फॉरेस्ट विभाग का कोई भी अधिकारी – न रेंजर, न डिप्टी रेंजर, न बीट गार्ड – मौके पर नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीट गार्ड ड्यूटी पर कभी नजर नहीं आता, जिससे खोकोन तालुकदार जैसे लोगों को मनमानी करने की छूट मिल रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग तुरंत मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाए और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करे।