स्पोर्ट्स ड़ेस्क: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में 39 रन से शिकस्त दे दी है। गुजरात ने ये मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया। मैच से पहले कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कोलकाता के सामने 198 रन का स्कोर बनाया। गुजरात के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 159 रन बना सकी। GT के लिए इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल रहे। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में 90 रन बनाए। इसके अलावा साई सुदर्शन और जोस बटलर ने भी शानदार पारी खेली।
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने इस मुकाबले काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। कोलकाता के ज्यादातर गेंदबाजों की इस मुकाबले में इकोनॉमी 10 के उपर की रही। वैभव अरोरा, मोईन अली और आंद्रे रसल को 1-1 विकेट मिला। अन्य गेंदाबजों की इस मुकाबले में झोली खाली रही।
गिल ने खेली विस्फोटक पारी
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। गिल ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 163 के स्ट्राइक रेट के साथ 90 रन बनाए उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। इस वक्त साई सुदर्शन 52 रन के स्कोर पर आंद्रे रसल का शिकार बने। लेकिन गिल मैदान पर टिके रहे। अंत में 90 के स्कोर पर वैभव अरोड़ा का शिकार बने।
कप्तान शुभमन गिल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने अंत में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी हुए 41 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.26 का रहा। यही कारण था कि गुजरात की टीम कोलकाता के सामने 198 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। कप्तान शुभमन गिल की इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया। इसके अलावा शाहरुख खान ने 11 रन बनाए। वहीं, राहुल तेवतिया अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य के स्कोर पर पवेलियन चले गए।
अजिंक्य रहाणे ने लगाई फिफ्टी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा रन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बनाए। टीम को शुरुआत में ही रहमनुल्लाह गुजबाज का झटका लगने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कुछ देर पारी को संभाला। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 27, आंद्रे रसल ने 21 तो सुनिल नरेन ने 17 रन बनाए। अंत में कोलकाता 20 ओवर में 159 रन बनाकर मुकाबले को 39 रन से हार गया।
गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर औऱ साई किशोर को 1-1 विकेट मिला।