IPL 2025 की मेजबानी पर बड़ा अपडेट…इस देश ने BCCI को किया ऑफर, भारत से बाहर खेली जाएगी लीग!

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने 9 मई शुक्रवार को आईपीएल 2025 पर बड़ा फैसला लेते हुए इस टी20 लीग को एक हफ्ते के लिए रोक दिया है। हालांकि, ये तय नहीं है कि एक हफ्ते बाद आईपीएल दोबारा से शुरू होगा। इसी बीच कयास ये भी लगाए जा रहे हैं बीसीसीआई आईपीएल को देश से बाहर कराने का भी फैसला ले सकती है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने इसकी पेशकश भी की गई है।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 सीजन को बीच में ही स्थगित कर दिया है। जिसके बाद से ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर लीग को दोबारा शुरू किया जाएगा तो इसका आयोजन कब और कहां होगा? इसको लेकर लगातार बातचीत हो रही है और ऐसे समय में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को अपने देश में आयोजित करने को लेकर बीसीसीआई से संपर्क किया है।

बीते 6-7 मई की रात से ही भारत और पाकिस्तान के बीच LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार टकराव हो रहा है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान पर पहलगाम हमले का बदला लेते हुए प्रहार किया है। जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मैच बीच में ही रोक दिया गया। जिसके बाद 9 मई को बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से रोकने का ऐलान किया।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल सिर्फ एक हफ्ते के लिए आईपीएल को स्थगित किया गया है। भारतीय बोर्ड ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट को लेकर आगे कोई भी फैसला केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर होगा। ऐसे समय में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को अपने देश में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है।

इंग्लैंड की मैगजीन ‘द क्रिकेटर’ की मानें तो इंग्लिश बोर्ड ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया है कि आईपीएल 2025 के बचे हुए 16 मैच उसके देश में आयोजित किए जा सकते हैं। हालांकि भारतीय बोर्ड की तरफ से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

ईसीबी के अलावा शुक्रवार को ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इसका सुझाव दिया था। उन्होंने पोस्ट कर लिखा था कि आईपीएल का बचा हुआ हिस्सा इंग्लैंड में पूरा किया जा सकता है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इंग्लिश बोर्ड ने बीसीसीआई को इस तरह का प्रस्ताव दिया है। इससे पहले 2021 में भी जब कोरोना की वजह से आईपीएल सीजन को बीच में ही रोकना पड़ा था, तब भी ईसीबी ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया था कि वह बचे हुए मैचों को अपने देश में आयोजित करने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *