लॉरेंस बिश्नोई का था खौफ और पकड़ा गया गुरफान, सलमान खान को धमकाने वाला कौन

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई में लॉरेंस बिश्नोई के बने खौफ के बीच सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकाने के आरोप में गुरफान उर्फ तैयब को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है। 20 साल के आरोपी को नोएडा के सेक्टर 92 से पकड़ा गया है। मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लेकर जा रही है। डीसीपी रामबदन सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गुरफान मूल रूप से बरेली का रहने वाला।

गिरफ्त में आया आरोपी वर्तमान में दिल्ली में रह रहा है और कारपेंटर का काम करता है। जिस समय आरोपी की गिरफ्तारी हुई उस समय वह सेक्टर 92 स्थित एक कोठी में काम कर रहा था। गिरफ्तारी के कुछ देर पहले मुंबई पुलिस ने आरोपी के बारे में नोएडा पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मुंबई पुलिस और सेक्टर 39 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए आरोपी के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। फिल्म अभिनेता और बाबा सिद्दीकी के बेटे को धमकी देने की क्या वजह है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

गुरुफान के पिता का मोहम्मद ताहिर बरेली में सिलाई का काम करते हैं। गुरफान का परिवार बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रहता है। गिरफ्त में आया आरोपी 8 हजार रुपये महीने की पगार पर काम कर रहा था। उसके एक भाई और दो बहन हैं। वर्तमान में वह दिल्ली के ज्योति नगर में रहता है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर आरोपी ने टेक्स्ट मैसेज किया था और सलमान खान को अंतिम चेतावनी देते हुए सुधरने की धमकी दी थी।

अभी तक की जांच में सामने आया है की गिरफ्त में आए आरोपी का किसी भी गिरोह से संबंध नहीं है। भावनाओं में आकर उसने फिल्म अभिनेता और बाबा सिद्दीकी के बेटे को धमकी दी थी। धमकी संबंधी राज उगलवाने का मुंबई पुलिस पूछताछ के दौरान प्रयास करेगी। आरोपी के परिजनों को भी उसके करतूत के बारे में जानकारी दे दी गई है। लोगों की भावनाओं को आहत करने और किसी भी माफिया का गुणगान करने वाले यूजर पर शिकंजा करने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की ओर से एक टीम बनाई गई है, जो सोशल मीडिया पर नजर रख रही है।

बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का गुणगान करने वाले आरोपी के खिलाफ फेज वन थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया था और केस दर्ज करने के कुछ ही घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस मामले में भी आरोपी ने सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद दाऊद इब्राहिम का गुणगान करते हुए पोस्ट डाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *