सोनम रघुवंशी को ‘बचाने-छिपाने’ वाला लोकेंद्र तोमर कौन, राजा हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा

इंदौर. राजा की हत्या के एक महीने बाद भी हर दिन कहानी एक नया मोड़ ले रही है। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम समेत अब तक सात लोग इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब आठवें किरदार का नाम भी सामने आ गया है। पुलिस अब लोकेंद्र तोमर नाम के एक शख्स की तलाश में जुटी है, जिसने सोनम के लिए उस फ्लैट की व्यवस्था की थी जहां वह राजा की हत्या के बाद रुकी थी और उसने ही हत्या के सबूत वाले बैग को जलाने का आदेश दिया था।

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम के बैग को जलाने वाले प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स के चैट से एक बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जेम्स के मोबाइल चैट से पता चला है कि लोकेंद्र तोमर नाम के एक शख्स ने उस पर दबाव डालकर सबूतों को मिटाने की कोशिश की। यह भी सामने आया है कि लोकेंद्र तोमर की भूमिका सोनम को वह फ्लैट देने में भी थी जहां वह राजा की हत्या के बाद छिपी रही।
कौन है लोकेंद्र तोमर?

मेघालय और इंदौर पुलिस लोकेंद्र तोमर की तलाश में जुटी है। अभी तक उसकी यह भूमिका सामने आई है कि उसने सोनम को छिपाने और बचाने की पूरी कोशिश की। बताया जा रहा है कि वह सिलोम जेम्स का पार्टनर था। सिलोम जेम्स ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने लोकेंद्र के साथ मिलकर उस बिल्डिंग को तीन लाख रुपये महीने के किराये पर लीज पर लिया था। वह यहां अलग-अलग किरायेदारों को रखते थे।
लोकेंद्र तोमर के पास सबूत

मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले लोकेंद्र को लेकर जेम्स ने कथित तौर पर यह भी बताया है कि राज की पिस्टल, गहने और कैश लोकेंद्र के पास ही हैं। उसने सोनम की गिरफ्तारी के बाद सिलोम जेम्स पर दबाव बनाया था कि उसके सामान को फ्लैट से जल्दी से जल्दी हटाकर जला दिया जाए। पुलिस की अलग-अलग टीमें लोकेंद्र की गिरफ्तारी की कोशिश में है, क्योंकि उसके पास राजा की हत्याकांड के अहम सबूत हैं। बताया जा रहा है कि बैग में राजा और सोनम के फोन भी थे, जिसमें हत्याकांड से जुड़े बड़े सबूत हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *