सिर्फ ₹2,600 में घर पर बनाएं दमदार Air Purifier, दिल्ली-NCR के प्रदूषण से मिलेगी राहत

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ते प्रदूषण के बीच लोग महंगे Air Purifier खरीदने को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन अब बिना ज्यादा पैसे खर्च किए आप अपने कमरे की हवा को बेहद प्रभावी तरीके से शुद्ध कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ट्रिक के मुताबिक मात्र ₹2,600 में घर पर ही एक पावरफुल Air Purifier तैयार किया जा सकता है। यह तरीका न सिर्फ सस्ता है, बल्कि हवा को साफ करने में आश्चर्यजनक रूप से कारगर भी है।

कैसे बनाएं कम बजट में हाई-एफिशिएंसी Air Purifier

वीडियो में बताया गया है कि लोग अपने घर में बेहद सरल चीज़ों का इस्तेमाल करके एक “Air Purifier System” तैयार कर रहे हैं। इसके लिए आपको तीन जरूरी आइटम की जरूरत पड़ेगी

  • HEPA फिल्टर
  • Exhaust Fan
  • Duct Tape

वीडियो में बताया गया, “आपको सिंपल सा ‘क्लीन एयर’ कमेंट करना है और तीनों प्रोडक्ट लिंक आपके DM में भेज दिए जाएंगे।” इन तीनों की मदद से आप अपने कमरे के लिए एक शानदार एयर क्लीनिंग सेटअप तैयार कर सकते हैं, जो हवा को अंदर-बाहर सर्कुलेट कर उसे धूल, PM2.5 और प्रदूषक कणों से मुक्त करता है।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस: ऐसे करें इंस्टॉल

  • सबसे पहले HEPA फिल्टर को कमरे के अंदर उस जगह पर रखें जहाँ से हवा का प्रवाह ज्यादा होता है।
  • इसके बाद फिल्टर के पीछे की ओर Exhaust Fan फिट करें ताकि हवा खिंचकर फिल्टर में जाए और बाहर आते ही साफ हो जाए।
  • वीडियो में बताया गया, “हाइप्पा फिल्टर आपकी एयर को क्लीन करेगा और एग्जास्ट फैन आपकी एयर को इन-एंड-आउट करेगा।”
  • HEPA फिल्टर और फैन को अच्छी तरह Duct Tape से सील कर दें।
  • ध्यान रखें कि दोनों के बीच कोई गैप न हो, ताकि हवा सीधे फिल्टर से होकर ही बाहर निकले।
  • जब सेटअप चालू होगा, तो आपका पूरा कमरा कुछ ही मिनटों में काफी हद तक साफ हवा से भर जाएगा।

यह तरीका क्यों है इतना प्रभावी?

इस सेटअप में उपयोग होने वाला HEPA फिल्टर वही तकनीक इस्तेमाल करता है जो मार्केट के महंगे Air Purifier में होती है। एक्सहॉस्ट फैन तेज़ी से हवा को खींचकर फिल्टर में भेजता है, जिससे कमरे की हवा लगातार साफ होती रहती है। वीडियो में कहा गया, “इस तरीके से आप सिर्फ दो ढाई सौ में एयर प्यूरीफायर बना सकते हो घर के अंदर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *