सर्दियों के मौसम में ठंडे तापमान की वजह से त्वचा पर इसका असर नजर आने लगता है। चेहरे पर रिंकल्स तो नजर आते ही है वहीं पर पैरों की एड़ियां भी ठंड के प्रकोप में फटने लगती है। एड़ी फटने से पैरों की सुंदरता बिगड़ जाती है और फटी त्वचा को मोजे में छिपाना पड़ता है। फटी एड़ियों के लिए कई क्रीम या फिर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन कोई असर नजर नहीं आता है। सर्दी के मौसम में हम पानी भी कम ही पीते है इसका असर भी त्वचा पर पड़ता है।
अगर पानी का स्तर शरीर में कम हो जाए तो एड़ी फटने लगती है। आज हम आपको कुछ चीजों की मदद से फुट मास्क बनाने के बारे में बता रहे है जो एड़ी को मुलायम बनाते है।
जानिए घी का फुट मास्क बनाने का तरीका
आप सर्दियों में फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए घर पर घी का फुट मास्क बना सकते है। घी, एक अच्छा नेचुरल मॉइश्चराइजर है। इसकी मदद से आप मास्क बनाकर पैरों और एड़ियों में लगा सकते है। अगर नियमित एक-दो हफ्ते लगाते है तो पहले की तरह आपके पैर मुलायम लगते है।
जानिए क्या चाहिए सामग्री
1 बड़ा चम्मच देसी घी
1 विटामिन-ई कैप्सूल
कैसें बनाएं घी वाला फुट मास्क
- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक साफ कटोरी देसी घी लें।
- इसके अलावा विटामिन-ई कैप्सूल को इस्तेमाल करने के लिए सुई या पिन से पंचर करें और उसका तेल घी में डालें।
- इसके बाद दोनों चीजों के मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें ताकि दोनों चीजें अच्छी तरह मिल जाएं। आपका फुट मास्क तैयार हो जाता है।
फुट मास्क लगाने का तरीका
आप घर में इस विधि से फुट मास्क बनाती है तो इसे लगाने के तरीके भी जान लेना चाहिए।
- पैरों पर मास्क लगाने के लिए रात में सोने से पहले पैरों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- एड़ियों पर मौजूद गंदगी और डेड स्किन को हटाने के लिए तौलिये से सुखाएं।
- अब तैयार किया गया घी-विटामिन-ई मिश्रण वाला फुट मास्क एड़ियों पर धीरे-धीरे मालिश करते हुए लगाएं।इसे रातभर लगा रहने दें।
- सुबह गुनगुने पानी में थोड़ा नमक डालकर पैर 5 मिनट तक भिगोएं।
- इसके बाद प्यूमिक स्टोन या फुट फाइल से एड़ियों को हल्के से रगड़ें।
- साफ तौलिये से सुखाकर कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगा लें।
- इस प्रक्रिया को रोजाना करने से 10–15 दिनों में एड़ियों की खुरदरापन और दरारें काफी हद तक कम हो जाएंगी।
जानिए एड़ियों पर फुट मास्क लगाने के फायदे
1- घी वाले मास्क में मौजूद घी का फायदा पैरों की एड़ियों को मिल जाता है। जो त्वचा की गहराई तक जाकर मॉइश्चर लॉक करता है, जिससे त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है।
2-इसमें शामिल विटामिन-ई का फायदा त्वचा को मिलता है। यह नई कोशिकाओं को बनने में मदद करती है। इस वजह स फटी एड़ियां सही रहती है।
3- अगर हम इस फुट मास्क को रात में लगाकर मालिश करते है तो ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है स्किन आपकी रिपेयर होती है।
4-नियमित इस्तेमाल से एड़ियों का काला और रूखा हिस्सा हल्का पड़ जाता है। यह प्राकृतिक चमक लौटा देते है।