बीते 8 अप्रैल को राष्ट्रपति के जरिये वक्फ कानून को मंजूरी देने के बाद पूरे देश विरोध शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में कल जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
पश्चिम बंगाल में वक्फ अमेंडमेंट एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों में इस कानून को लेकर भारी नाराजगी है। इसी बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण ऐलान किया है। उनके इस बयान से वक्फ कानून का विरोध कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली है
आज, शनिवार (12 अप्रैल) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि वक्फ अमेंडमेंट एक्ट 2025 को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद प्रदर्शनकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनका संघर्ष आखिरकार रंग लाया।