बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने होस्ट और एक्टर मनीष पॉल इन दिनों अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि सिंगिंग टैलेंट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, मनीष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अहान पांडे की हालिया रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को मनीष ने इतनी खूबसूरती से गाया कि फैंस ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
दरअसल, मनीष पॉल ने यह वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में उनके पीछे श्रीलंका की पहचान लोटस टावर साफ नजर आ रहा है, जिससे यह माना जा रहा है कि वह इस वक्त कोलंबो में हैं। उनकी जादुई आवाज में ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक सुनकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए।
मनीष पॉल ने अपनी सिंगिंस से चलाया जादू
मनीष ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा कि “मन किया तो गा दिया।” इस छोटे से वाक्य के साथ उन्होंने अपने दिल का हाल बयां कर दिया। वहीं मनीष के इस वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आए हैं। सबसे पहले मलाइका अरोड़ा ने लिखा, “वाह वाह।” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि “आपने ये टैलेंट कहां छिपा रखा था? अब वक्त आ गया है इसे दुनिया को दिखाने का।” एक और फैन ने कहा कि “आपकी आवाज गजब है, शानदार गाया।”
यह पहली बार नहीं है जब मनीष पॉल ने अपनी सिंगिंग का जलवा दिखाया है। उनका पहला म्यूजिक सिंगल ‘हरजाई’ रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ यूलिया वंतूर नजर आई थीं। उस गाने को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। बता दें, मनीष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें गाने का शौक बचपन से था, लेकिन कभी इसे करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने याद किया कि कैसे सलमान खान ने उन्हें ‘दबंग टूर’ के दौरान गाने और परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित किया था। तभी से उनके अंदर सिंगिंग का जुनून और बढ़ता चला गया।
बचपन से हैं गाने के शौकीन
मनीष ने यह भी बताया कि वह स्कूल और कॉलेज में कई बार गाने गा चुके हैं। यहां तक कि अपनी पत्नी को भी उन्होंने गाना गा-गाकर ही इंप्रेस किया था। वह मानते हैं कि गाना उनके लिए हमेशा से पैशन रहा है, भले ही उन्होंने इसे कभी प्रोफेशनल करियर नहीं बनाया।