धनतेरस के पावन पर्व पर लोगों ने शुभ संयोग में दिलखोल कर खरीदारी की। सोने-चांदी के सिक्के से लेकर बर्तनों की लोगों ने खरीदारी की। मंगलवार को होने के कारण भी धनतेरस को लेकर बाजार खुला रहा। सुबह से बाजार सज कर तैयार हो गए थे और देररात तक ग्राहकों की खरीदारी से बाजार गुलजार रहा। हर सेक्टर को इस धनतेरस पर काम मिला। इससे बाजार की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। कारोबारियों की मानें तो सराफा, ऑटोमोबाइल, बर्तन, मिठाई, इलेक्ट्रानिक समेत अन्य सेक्टरों में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ।
मंगलवार को जनपद में भर में धनतेरस का पावन पर्व हर्षोल्ला व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। महानगर से लेकर तहसील, कस्बे में लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीदारी की। खरीदारी के साथ लोगों ने सुख समृद्धि को धनवंतरी की पूजा अर्चना की। मंगलवार को अलीगढ़ महानगर के बाजार की साप्ताहिक बंदी होती है। लेकिन धनतेरस के कारण बाजार खोलने का निर्णय लिया गया। व्यापारियों ने बाजार को दुल्हन की तरह सजाया। धनतेरस पर सुबह से ग्राहक घरों से निकले और अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार खरीदारी की। बाजार में सुबह से भीड़ देखने को मिली। बाजार के अलावा गली मोहल्ले की दुकानों पर भी ग्राहकों ने खूब खरीदारी की। ग्राहकों की खरीदारी से बाजार खिलखिला उठा। कारोबारियों के चेहरे खिल गए। उम्मीद से मुताबिक इस धनतेरस बाजार में अधिक धनवर्षा हुई। एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान है। देररात तक सराफा, रेलवे रोड, रामघाट रोड पर बर्तन, सोने, चांदी के सिक्कों, सजावटी सामान, कपड़े, इलेक्ट्रानिक के आइटमों की खरीददारी चलती रही। बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर चौराहों पर पुलिस बल भी तैनात रहा।
धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने फर्राटा भरा। एडवांस बुकिंग के साथ लोगों ने ऑन डिमांड वाहनों की खरीद की। मंगलवार होने के कारण 60 फीसदी लोगों ने ही वाहनों की डिलिवरी ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर में बुधवार व गुरुवार को भी वाहनों की डिलिवरी शोरूम संचालक देंगे। वाहन शोरूमों पर लोगों ने धनतेरस पर डिलिवरी लेने के लिए एडवांस में बुकिंग कराई थी। ऑटोमोबाइल संचालकों की मानें तो धनतेरस पर करीब एक हजार से अधिक वाहनों की डिलिवरी की गई है। ग्राहकों को मनपसंद के वाहन धनतेरस वाले दिन नहीं मिले। एडवांस बुकिंग वालों को शोरूम पर पहुंचते ही वाहनों की चाभी सौंप दी गई। जीटी रोड, मैरिस रोड, दुबे के पड़ाव स्थित, रामघाट रोड, आगरा रोड, मथुरा रोड स्थित विभिन्न वाहनों के शोरूमों पर डिलिवरी दी गई। ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए धनतेरस शुभ साबित हुई। स्कूटी, बाइक, चार पहिया वाहनों में एसयूवी, छोटी कारों की बुकिंग की सेल अच्छी रही। पिछले साल के मुकाबले इस बार 25 से 30 फीसदी अधिक वाहनों की एडवांस बुकिंग हुई थी।
सराफा बाजार की इस धनतेरस चांदी रही। सोने व चांदी की कीमतें अधिक होने के बाद भी ग्राहकों के जोश में कमी नहीं दिखाई दी। सोना धनतेरस वाले दिन 22 कैरेट 72700 हजार रुपये प्रति दस ग्राम व 24 कैरेट का रेट 82500 हजार रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं चांदी एक लाख रुपये प्रति किलो रही। जबकि पिछले साल धनतेरस पर 22 कैरेट सोने का भाव 57 हजार रुपये प्रति दस ग्राम था। 2022 की धनतेरस पर 52000 रुपये सोना था। इस बार भाव अधिक होने के कारण ग्राहकों ने सोने व चांदी के सिक्के की जमकर खरीदारी की। सोने चांदी के सिक्कों के अलावा चांदी के लक्ष्मी गणेश, बर्तन, चौकी व अन्य की बिक्री हुई। सोने में दो ग्राम से लेकर पांच ग्राम के सिक्कों की डिमांड अधिक रही। सराफा मार्केट, रेलवे रोड, सेंटर प्वाइंट, समद रोड, मैरिस रोड, अब्दुल्लाह के आस-पास स्थित शोरूमों पर ज्वैलरी, सोने, चांदी के सिक्कों की बिक्री देररात तक चलती रही। सोनी ज्वैलर्स के संचालक मनित अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर बाजार अच्छा रहा। ग्राहकों का मूवमेंट होने से लोगों ने खरीदारी की। हल्के वजन की ज्वैलरी की मांग अधिक इस बार रही।
मंगलवार को धनतेरस पर बर्तन बाजार खूब चमका। महावीर गंज, सेंटर प्वाइंट, रेलवे रोड, रामघाट रोड, समद रोड, मैरिस रोड, आगरा रोड, जीटी रोड समेत शहर के अन्य हिस्सों में बर्तन का बाजार देररात तक गुलजार रहा। धनतेरस पर स्टील के बर्तनों की खरीदारी शुभ मानी जाती है। बर्तन के बाजारों में मंगलवार दोपहर से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी जो शाम को दोगुनी हो गई। बर्तनों के अलावा लोगों ने घरेलू उपयोग में आने वाले उत्पादों की भी खरीदारी की। स्टील के बर्तन के सेट, थाली, लोटा, स्टील के स्टैंडल, कपड़े सुखाने के स्टैंड, स्टील की बाल्टी, तांबे के डिनर सेट, कटलरी गोल्ड के चम्मच की डिमांड रही। स्टील डिनर सेट, प्रेशर कूकर, गिलास सेट, मग, लक्ष्मी पूजन की चौकी व क्राकरी के बर्तनों की बाजार में धूम रही। बर्तन बाजार ने लगभग 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है। क्वार्सी चौराहे के पास सड़क किनारे बर्तन बाजार सजा था जो देररात तक गुलजार रहा। यहां पर शहरी के अलावा देहात क्षेत्र के भी ग्राहकों ने खरीदारी की।
धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक बाजार पर भी धन बरसा। ऑनलाइन कंपनियों ने इलेक्ट्रानिक बाजार को प्रभावित किया है, लेकिन धनतेरस पर असर दिखाई नहीं दिया। धनतेरस पर लोगों ने इलेक्ट्रानिक के उपकरणों की भी खरीददारी की। रेलवे रोड, सेंटर प्वाइंट, रामघाट रोड, समद रोड, आगरा रोड, क्वार्सी, नौरंगाबाद, जीटी रोड समेत अन्य इलेक्ट्रानिक मार्केटों में देरररात तक खरीददारी चलती रही। फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रो ओवन, मिक्सर ग्राइंडर, एलईडी टीवी, मोबाइल, लैपटॉप की सेल हुई। ऑनलाइन के बाद भी इलेक्ट्रानिक कारोबार पिछले तीन सालों में इस बार बेहतर रहा है। नवरात्र से कारोबार में उठान शुरू हुआ था जो धनतेरस तक जारी है।
धनतेरस पर कपड़ा मार्केट में पारांरिक परिधान के अलावा गरम कपड़ों की भी लोगों ने खरीदारी की। कपड़ा कारोबारियों ने शोरूमों को भव्य रूप से सजाया। ऑफर के तहत ग्राहकों को छूट दी। रेलवे रोड, समद रोड, रामघाट रोड, सेंटर प्वाइंटर मीनाक्षी पुल, मैरिस रोड, आगरा रोड पर कपड़ों के शोरूम पर भीड़ रही। कपड़ों में अधिकांश लोगों ने बूलेन कपड़ों की खरीदारी की। बूलेन कपड़ों के अलावा ब्लैंकेट की भी डिमांड रही। बाजार में ब्लैंकेट 10 से 20 फीसदी की छूट पर मिले। 2 हजार से लेकर 3 हजार के कंबल बाजार में उपलब्ध हैं। अधिकांश कंबल लुधियाना, जालंधर, अमृतसर से आए हैं। टेक्सटाइल के उत्पाद पानीपत से मंगाए गए हैं।
बाजार में धनतेरस के अवसर पर खील बताशे व लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की धूम रही। बाजार में विभिन्न जगहों पर खील बताशे व लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां की दुकानें सजी रहीं। मिट्टी की बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की मांग अधिक रही। बाजार में 30 रुपये से लेकर 200 रुपये तक मूर्तियां बिकीं। इसके अलावा सजावट के आइटमों की भी जमकर बिक्री हुई। रात तक सड़क किनारे सजावटी, खील बताशे, लक्ष्मी गणेश, सजावटी, बर्तन व अन्य आइटम की बिक्री जारी रही।
मिठाई शोरूमों पर धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई। ग्राहक देररात तक आर्डर पैक कराने में लगे रहे। मिठाई की दुकानों पर 24 घंटे काम चल रहा है। इसके बाद भी आर्डर पूरा नहीं कर पा रहे हैं। मिठाई के अलावा ड्राईफ्रूट्स की भी लोगों ने खरीदारी की। बाजार में 400 रुपये से लेकर 1200 रुपये किलो तक की मिठाई की डिमांड अधिक रही। रामघाट रोड, आगरा रोड, सेंटर प्वाइंट, जीटी रोड, क्वार्सी, स्वर्णजयंती नगर समेत अन्य स्थानों पर मिठाई के प्रतिष्ठान सजे रहे।
धनतेरस पर झाड़ू खूब बिकी। शहर से लेकर गली मोहल्ले में लोगों ने शॉपिंग के साथ झाड़ू जरूर खरीदी। झाड़ू खरीदारी शुभ मानी जाती है। धनतेरस पर शहर में तीन से चार लाख झाड़ू बिक गई। कई लाख रुपये का कारोबार धनतेरस पर हुआ।
सराफा बाजार-300 करोड़
इलेक्ट्रानिक व फोन-50 करोड़
मिठाई, सजावट, कपड़ा व अन्य बाजार 300
सराफा बाजार में धनतेरस पर लोगों ने आर्थिक क्षमता के अनुसार सोने, चांदी के सिक्कों की खरीदारी की। सिक्कों के अलावा हल्के वजन की ज्वैलरी, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां व चांदी के बर्तनों की खरीदारी लोगों ने की। बुधवार व गुरुवार को भी सराफा मार्केट में खरीदारी होगी। विजय अग्रवाल, सोनी ज्वैलर्स।
ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए धनतेरस अच्छी रही। सुबह 10 बजे ही वाहनों की डिलिवरी कागजी प्रक्रिया पूर कर दी गई। ऑटोमोबाइल सेक्टर में 25 से 30 फीसदी का इस बार उछाल देखने को मिला है। बुधवार व गुरुवार को भी ग्राहक वाहनों की डिलिवरी लेंगे।
सुमित अग्रवाल, डायरेक्टर देव मोटर्स
धनतेरस पर मार्केट अच्छा रहा। दोपहर से बर्तनों की बिक्री शुरू हुई थी दो देररात तक जारी रही। घरेलू जरूरतों के साथ लोगों ने स्टील के बर्तनों की खरीददारी । डिनर सेट, स्टील की बाल्टी, गैस चूल्हा, स्टैंड समेत अन्य की सेल रही। दीपांशु वाष्र्णेय, जय दीपक बर्तन भंडार रामघाट रोड।
धनतेरस पर मिठाई का कारोबार अच्छा रहा। पिछले साल के मुकाबले इस बार 20 फीसदी अधिक कारोबार रहा। आर्डर के मुताबिक मिठाई तैयार कराई गई। डिलिवरी के साथ नए आर्डर भी मिले। मिठाई की बिक्री गुरुवार तक चलेगी। राजीव जलाली, जलाली स्वीट्स रामघाट रोड।
बाजार व व्यापारियों को जिसकी उम्मीद थी उसी के मुताबिक कारोबार रहा। धनतेरस पर हर सेक्टर को जरूर काम मिला है। देररात तक खरीददारी का दौर जारी रहा। राजीव अग्रवाल रेमंड, कपड़ा कारोबारी।
इलेक्ट्रानिक बाजार कारोबार बेहतर रहा। ग्राहक घरों से निकले और जरूरत के अनुसार खरीददारी की। पिछले साल से इस बार कारोबार बेहतर रहा है। छोटी दीपावली वाले दिन भी कारोबार की उम्मीद है। जुगनू अरोड़ा, इलेक्ट्रानिक कारोबारी रेलवे रोड ढपरा मार्केट।
दो पहिया वाहनों की डिलिवरी ग्राहकों को दी गई जिन्होंने एडवांस में बुकिंग कराई थी। इसके अलावा ऑनडिमांड लोगों ने वाहन खरीदे। दूसरी ओर आभूषण की बिक्री भी अच्छी रही। बाजार में नकदी आने से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। पुनीत गुप्ता, आरएस होंडा मैरिस रोड।