जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में स्थित एक शराब दुकान में दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। बदमाशों ने दुकान में घुसकर गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए। बदमाशों द्वारा फायरिंग की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, शराब कारोबारी द्वारा पहले भी इन आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज करवाया गया था। जिसकी वजह से आरोपी भड़के हुए थे। जिसके बाद बदमाशों ने शराब कारोबारी को धमकाकर शराब दुकान में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। आरोपी क्षेत्र के कुख्यात बदमाश बताए जा रहे है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खमरिया थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Post Views: 8