विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ए एच बी डिजिटल पब्लिक स्कूल कर्रामाड़ दुर्गूकोंदल में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ समेत राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे भाग लिए सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर साज श्रृंगार के साथ अच्छा प्रदर्शन किए। जिसमें कक्षा नर्सरी से 2रीं तक राधा कृष्णा सजाव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.जानवी नरेटी व हार्दिक नरेटी, द्वितीय स्थान जान्शी सिन्हा व दक्ष नाग,इसी तरह मटका फोड़ में दीपेश कोमरा ने प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही कलश सजाओ प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से कुमारी लावान्या उंद्रा प्रथम व कुमारी हिमांशी यादव द्वितीय एवं कुमारी हर्षिता सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किए इसी तरह माध्यमिक वर्ग से कुमारी खुशी वड्डे प्रथम कुमारी अनुष्का सेन द्वितीय एवं हसीना गावड़े तृतीय स्थान प्राप्त की। दही लूट एवं मटका तोड़ में कांकेर टाइगर्स की टीम ने प्रथम स्थान एवं लक्की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किये।
इस तरह कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका अंजुला यादव , मधु पाया,रजनी यादव, लक्ष्मी टेकाम, लक्ष्मी साहू, सिन्हा मैडम , खान मैडम, पाटले मैडम तथा जाड़े मैडम का सहरानीय योगदान रहा एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमान् चुम्मन लाल साहू प्राचार्य ए एच बी डिजिटल पब्लिक स्कूल कर्रामाड़ दुर्गूकोंदल के द्वारा किया गया।