गौ तस्करी के खिलाफ आवाज उठाने वाले मिथुन मंडल बने अखिल भारतीय हिंदू महासभा कांकेर जिला अध्यक्ष, क्षेत्र में खुशी की लहर

पखांजूर: परलकोट क्षेत्र में मीडिया और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय मिथुन मंडल को अखिल भारतीय हिंदू महासभा का कांकेर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके इस चयन से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है, वहीं युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

मिथुन मंडल लंबे समय से क्षेत्र में गौ तस्करी के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं। उन्होंने कई बार सक्रियता दिखाते हुए गौ तस्करी के मामलों का भंडाफोड़ किया है। इसके अलावा, वे सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और धार्मिक आयोजनों में भी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।

वर्तमान में उन्होंने 1971 में स्थापित परलकोट के सबसे पुराने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार और पूजा-अर्चना के लिए समिति बनाकर भव्य शिव पूजा का आयोजन भी किया। धार्मिक आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी हमेशा देखी जाती रही है।

जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर मिथुन मंडल ने कहा, “मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मुझे गर्व है कि मैं सनातन धर्म में जन्मा हूँ और इस जिम्मेदारी को पूरे मन से निभाऊंगा। मैं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडेय जी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि मिथुन मंडल जैसे युवाओं को नेतृत्व में शामिल किए जाने से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलेगी। सोशल मीडिया पर भी मिथुन मंडल को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *