मगरलोड में मोमोज मैन की लड़ी: 18 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप!

धमतरी। जिले के मगरलोड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से पेट दर्द, उल्टी और दस्त के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। 29 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में कुल 18 मरीजों को भर्ती कराया गया है। सभी की तबीयत नेपाली मोमोज खाने के बाद बिगड़ने की बात सामने आई है।

परिजनों के अनुसार, सभी मरीजों ने मेघा चौक के पास स्थित ठेले में नेपाली मोमोज खरीदे थे। मोमोज खाने के कुछ ही घंटे बाद उन्हें तेज पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। बीमार पड़ने वालों में भैंसमुंडी, बेलरदाना, मगरलोड, मेघा, अरौद, गिरौद, खैरझिटी, भोथीडीह, जामली सहित आसपास के गांवों के लोग शामिल हैं।

ठेलों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन न करने की अपील

प्रभावित 18 मरीजों में 13 बच्चे (18 वर्ष से कम आयु) और 5 वयस्क हैं। अधिकतर मरीज उपचार के बाद घर भेज दिए गए हैं, लेकिन 4 मरीज अभी भी भर्ती हैं और लगातार उनका उपचार जारी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में मोमोज बेचने पर मौखिक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को अलर्ट घोषित करते हुए लोगों से अपील की है कि फिलहाल बाहरी ठेलों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *