मां ने 1.5 लाख में बेच दिया एक माह का बच्चा,

एक सनसनीखेज मामले में नवजात बेटे के लापता होने की शिकायत लेकर पिता थाने पहुंचे, जब सच्चाई सामनें आया ताे पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. सच जानकर बेबस पिता को गहरा सदमा पहुंंचा है. उस पिता को यह मालूम नहीं था कि उसके बेटा लापता नहीं बल्कि उसे बेच दिया गया था. इस चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने एक माह के मासूम को बेचने के आरोप में मां को गिरफ्तार किया है. मां ने अपने पति का कर्ज चुकाने अपने मासूम का 1.5 लाख में सौदा कर डाला और अपने पति से भी इसकी जानकारी छुपाए रखा.

दरअसल कर्नाटक के रामनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पति का कर्ज चुकाने के लिए महिला ने बच्चे को बेच दिया. जब महिला के पति ने कर्नाटक पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा गायब तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ. महिला के पति ने बताया कि उसके ऊपर 3 लाख रुपये से अधिक का कर्ज है. कर्ज को चुकाने के लिए पहले भी उसकी पत्नी ने बच्चे को बेचने का सुझाव दिया था, जिसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था.

इस लेकर पति ने पत्नी पर शक जताया था, जब पुलिस जांच में जुटी जो पता चला गई. महिला ने अपने 30 दिन के नवजात को 1.5 लाख रुपये में सौदा कर बेच दिया है. महिला के पति ने 7 दिसंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका नवजात बेटा घर से गायब है और उसे अपनी पत्नी की मिलीभगत से कुछ गड़बड़ होने का संदेह है.

दरअसल दोनों पति-पत्नी दिहाड़ी मजदूर है और उनके पांच बच्चे हैं. कम आमदनी की वजह से दंपत्ति को घर चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. नवजात के पिता ने पुलिस को बताया कि, “5 दिसंबर की शाम को मैं काम से घर लौटा तो पाया कि मेरा बेटा गायब है. जब मैंने पूछताछ की तो मेरी पत्नी ने बताया कि उसे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या है और उसने उसे एक रिश्तेदार के साथ डॉक्टर के पास भेजा है. इस बात पर विश्वास करके मैंने खाना खाया और सो गया. अगली सुबह मैं काम पर चला गया और रात को वापस लौटा, लेकिन मेरे बेटे का फिर से कोई पता नहीं चला और मेरी पत्नी ने वही बात दोहराई जो उसने पहले कही थी, लेकिन इस बार मुझे शक हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *