दिल्ली के द्वारका सेक्टर-1 इलाके में मंगलवार रात करीब 9 बजे एक खतरनाक कार हादसा हो गया, इस दौरान 11 साल पुरानी एक चलती हुई कार अचानक आग का गोला बन गई। हालांकि अच्छी बात यह रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
कार मालिक खुद इसे चलाकर ले जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कार में से धुआं निकलते देखा और तेजी से बाहर निकले, तब तक कार ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में कार स्वाहा हो गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए कार मालिक संजीव गुप्ता ने बताया, ‘मैं और मेरा दोस्त कार से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक एकदम से धुएं की बदबू आई, जिसके बाद हमने गाड़ी रोकी और हम तेजी से बाहर निकले, जब तक हम बोनट खोलकर देखते तब तक गाड़ी ने आग पकड़ ली। खोल नहीं पाए क्योंकि वो बहुत गर्म था।’
आगे उन्होंने बताया, ‘इसके बाद हम पीछे की तरफ भागे भी, लेकिन हमें सिलेंडर निकालने का भी वक्त नहीं मिला। हम इसकी सर्विसिंग वगैरह भी बराबर कराते थे, आज तक कभी कोई परेशानी नहीं आई, फिर भी पता नहीं गाड़ी ने कैसे आग पकड़ ली।’
फिर उन्होंने कहा कि ‘यह 2013 मॉडल की कार थी, जिसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट लगी हुई थी।’ इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों द्वारा बनाया हुआ लग रहा है। इसमें कार दो अलग-अलग एंगल से बेहद तेजी के साथ धूं-धूं करके तेजी से जलती हुई दिखाई दे रही है।