मुकेश अंबानी की कंपनी द्वारा पहली बार डिविडेंड की घोषणा

Jio Financial share price: मुकेश अंबानी की कंंपनी जियो फाइनेंशियल ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के लिए मार्च तिमाही में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में तेज इजाफा देखने को मिला है। अब सवाल है कि क्या इस स्टॉक पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं?

क्या सोच रहे हैं एक्सपर्ट्स?

एक्सपर्ट्स के अनुसार जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सोमवार को हलचल देखने को मिल सकता है। कंपनी के शेयरों कीमतों में किसी भी प्रकार की गिरावट निवेशकों के लिए दांव लगाने का अच्छा मौका रहेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर लॉन्ग टर्म में 350 रुपये के लेवल पर जा सकता है।

खबरों में है कंपनी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के तिमाही नतीजों पर एसएस वेल्थस्ट्रीट के फाउंडर सुगंधा सचदेव कहते हैं,“रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के सालाना और मार्च तिमाही में मिला-जुला असर देखने को मिला था। हालांकि, कंपपनी के एसेट मैनेजमेंट में इजाफा और डिविडेंड का ऐलान पॉजिटिव अपडेट रहा है।”

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 316 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 316 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 1613 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का प्रॉफिट 1605 करोड़ रुपये हुआ था। कंपनी एयूएम 10,053 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले महज 173 करोड़ रुपये हुआ था।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने किया डिविडेंड का ऐलान

इस कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से पहली बार डिविडेंड दिया जाएगा। योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *