ग्लोबल फण्ड एड्स, टीबी एवं मलेरिया की नेशनल टीम सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल में निरीक्षण

जगदलपुर . ग्लोबल फण्ड एड्स, टीबी एवं मलेरिया की नेशनल टीम सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल में निरीक्षण के लिए पहुंची, इस दौरान टीम के डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. के. रवि कुमार एवं उनके बीस सदस्यीय टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तोकापाल एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पलवा का अवलोकन किया गया।

 उक्त टीम द्वारा एचआईवी एड्स टीबी मलेरिया और कई बीमारियों के रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय स्तर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर इसके तहत अमल में लाई जा रही कार्य को निरीक्षण करने एवं और अधिक गति देने के लिए मार्गदर्शन देने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तोकापाल एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पलवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित शाखा के अधिकारी-कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली गई दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। जिसमें सभी कार्यक्रमों की उपलब्धि को संतोषजनक पाया गया। और इन कार्यक्रमों के सुचारू संपादन हेतु राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर से और अधिक सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों से मैदानी क्षेत्रों में कार्य करते समय होने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा गया। कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि कोई भी कार्यक्रम की प्रारम्भ करने से पहले स्थानीय बोली में गीत, प्रहसन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने से हमें कार्य करने में सुविधा होती है। इस पर टीम प्रमुख द्वारा एक विषयवस्तु प्रचार-प्रसार गीत सुनाने हेतु कहा गया, जिसे सुनकर वे काफी प्रभावित हुए। इसके अलावा टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तोकापाल एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र पलवा में सभी कक्ष में जाकर दी रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेकर वहां रखे उपकरण एवं दस्तावेजों का भी अवलोकन किया गया।

    इस निरीक्षण के दौरान टीम के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषभ सागर, जिला व्हीबीडी सलाहकार बी.के. पण्डा, ब्लाक स्तर से कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शिवनारायण पाण्डे ब्लाक कीबीडी सुपरवाईजर सुदर्शन कश्यप, एनटीईपी कार्यक्रम के तहत प्रदीप त्रिपाठी, सेक्टर प्रभारी आभा साही एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *