अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों का खजाना: लाखों रुपये, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद

Naxalites Cash Money Abujhmad Forest : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां नक्सलियों द्वारा छिपाए गए लाखों रुपये नकद, एक लैपटॉप और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई हैं। इससे पहले इसी इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया गया है, हालांकि घटनास्थल से कोई शव बरामद नहीं हुआ है।

दरअसल, नारायणपुर जिले के थाना कोहकामेटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कसोड़, कुमुरादी और आसपास के इलाकों में नक्सलियों की सूचना मिलने के बाद डीआरजी नारायणपुर और आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी की संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। 15 अप्रैल को ग्राम कसोड़ और कुमुरादी के बीच जंगल में सुरक्षा बलों और हथियारबंद वरिष्ठ नक्सली कैडरों के बीच लगभग 2 से 3 घंटे तक भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान, भारी दबाव और खुद को घिरता देख हथियारबंद वरिष्ठ माओवादी कैडर भारी मात्रा में नकदी, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की चीजें छोड़कर भाग निकले।

आईजी सुन्दरराज पी ने कहा कि  वर्ष 2025 के शुरुआत में ही माओवादी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व को सुरक्षा बलों ने भारी क्षति पहुंचाई  है. जिसमें डीकेएसजेडसी, डीव्हीसी, एसीएम और अन्य छोटे कैडरों के माओवादियों के भारी संख्या में मारे जाने से काफी क्षति हुई है. नक्सलियों के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. 

इन सामानों को पुलिस ने किया बरामद 

इलाके से जवानों ने नक्सलियों के छिपाए हुआ 6 लाख रुपये नगद, 11 नग लैपटॉप , 50 किग्रा बारूद, 30 किग्रा शोरा नामक पदार्थ,  20-20 लीटर पेट्रोल-डीजल, 2 कुकर बम, एसएलआर का जिंदा कारतूस 130 नग, 12बोर का जिंदा कारतूस 25 नग, .303 का जिंदा कारतूस 18 नग, कार्डेक्स वायर 2 बंडल, बिजली वायर 10 बंडल, 1 नग नक्सली वर्दी, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस सहित कई सामान बरामद किए हैं.  नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि अबूझमाड़ दुर्गम जंगलऔर विकट भौगोलिक परिस्थतियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतो के आकर्षण से बाहर निकालना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *