नेपाल की अमेरिकन बेटी और दामाद के भारत में अवैध प्रवेश मामले में एसएसबी ने चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें नेपाल की अमेरिकन प्रवासी नागरिक मुन्नी साह, उनके पति मोरे क्रिज एलेन, मौसेरे भाई के पुत्र सोनू गुप्ता तथा चालक हृदय कुमार शामिल हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मुन्नी समेत सभी छठ पर्व समापन के उपरांत बोलेरो से बैतौन्हा बॉर्डर से वापस अपने मायका दुबही महिनाथपुर जा रहे थे। मुन्नी के मौसेरे भाई के पुत्र सोनू गुप्ता बाइक से पीछे-पीछे बॉर्डर तक छोड़ने आ रहा था। उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
एसएसबी के पटना फ्रोटियर के आईजी नैयर हसनैन खां ने बताया कि अवैध एक्जिट मामले में कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर को बैतौन्हा बॉर्डर पर इन लोगों की इंट्री मामले की जांच का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इंट्री के वक्त ही उसे नियमसंगत प्रवेश को निर्देश दिया जा सकता था।
आपको बता दें कि बिहार के मधुबनी जिले में एक महिला समेत दो अमेरिकी नागरिकों को कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी थी।
पुलिस के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार दोपहर को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र की बेतोंहा सीमा चौकी के पास दो अमेरिकी नागरिकों को उस समय को रोका जब वे भारत से नेपाल जा रहे थे।
जयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था, ‘‘उन्हें एसएसबी जवानों ने उस समय पकड़ा जब वे बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं। नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद अमेरिका की नागरिकता ले ली थी। दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की।’’