रायपुर के गुढ़ियारी आदर्श नगर स्थित जमीन करोबारी के घर 20 लाख रुपये की डकैती की खबर झूठी निकली। पति-पत्नी के आपसी विवाद का फायदा उठाकर पूजा अनुष्ठान कराने के नाम पर आरोपित विजय पांडेय ने ठगी को अंजाम दिया। वह खुद को वेदिक पंडित बताकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपित के पास से 14 लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवर व दो लाख में खरीदी गई दो स्कूटी को जब्त किया गया है। उस पर अवैध वसूली सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।