बॉक्स ऑफिस पर नहीं हुई हिट, मगर क्लासिक बन गई ये अंडररेटेड बॉलीवुड फिल्में, जानें

मुंबई: बॉलीवुड में हर दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ फिल्में कल्ट क्लासिक बन जाती हैं।

खास बात ये है कि आज सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म ने इन फिल्मों को एक नई पहचान दी है। मीम्स, डायलॉग्स और रील्स के जरिए आज की यंग जनरेशन इनसे कनेक्ट कर रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसी अंडररेटेड फिल्में, जो अब क्यों कर रही हैं ट्रेंड…

स्वदेश (2004)
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश 2004 में रिलीज हुई थी। लेकिन इस फिल्म में कोई मसाला नहीं था, जिससे दर्शकों को फिल्म की कहानी बहुत कम पसंद आई थी। लेकिन इन दिनों यह काफी पॉपुलर हुई है, क्योंकि इस फिल्म के NRI एंगल, देशभक्ति और रियलिस्टिक ट्रीटमेंट ने यंग ऑडियंस को इमोशनली जोड़ दिया है।

इसके अलावा खास बात ये भी है कि ये फिल्म 90 के दशक के जी टीवी के एक एपिसोड से इंस्पायर्ड थी। लोगों का मानना था कि शाहरुख खान ने इस टीवी सीरियल से कॉपी करके फिल्म बना दिया है। हालांकि, इस पर लोगों ने कहा था कि ये फिल्म चोरी की है तो मास्टरपीस कैस हुई??? लेकिन इन सबके बावजूद आज भी लोग इसे SRK की सबसे अंडररेटेड परफॉर्मेंस मानते हैं और इसकी IMDb रेटिंग 8.2 है।

रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर (2009)
साल 2009 में रणबीर कपूर की रॉकेट सिंह सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, लेकिन उसमें ज्यादा ग्लैमर नहीं था और कहानी भी मेनस्ट्रीम से अलग थी। जिससे फ्लॉप हो गई।
हालांकि, अब स्टार्टअप कल्चर और मेहनत की इज्जत करने वाला मैसेज यंग ऑडियंस के दिल को छू रहा है। ये OTT के Prime Video पर मोटिवेशनल फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल है। स्टूडेंट्स और जॉब प्रोफेशनल्स की फेवरेट भी है। साथ ही इसकी IMDb रेटिंग 7.5 है।

तमाशा (2015) 
इसके अलावा रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई और फिल्म का नैरेटिव थोड़ा अलग था और स्क्रीनप्ले भी धीमा था, जिससे लोगों को समझ नहीं आया। लेकिन आज की जनरेशन आइडेंटिटी क्राइसिस, स्ट्रेस और खुद की खोज से रिलेट कर पा रही है।

सिर्फ इतना ही नहीं, इसके डायलॉग जैसे- ”क्योंकि सब भाग रहे हैं, इसलिए मैं भी भाग रहा हूं।”
”अंदर से कुछ और ही हैं हम… और बाहर से मजबूर।” ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और इसकी IMDb रेटिंग 7.4 है।

अक्टूबर (2018)
वरुण धवन की साल 2018 में फिल्म अक्टूबर रिलीज हुई। इस फिल्म में न तो एक्शन था और न ही कॉमेडी, जिससे वरुण के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। लेकिन अब रिलेशनशिप्स का साइलेंट पेन और इमोशनल डेप्थ यंग दर्शकों को पसंद आ रहा है। इसके अलावा फिल्म की ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर ‘साइलेंट लव स्टोरी’ के रूप में नई पहचान हुई। इसकी IMDb रेटिंग 7.5 है।

एक विलेन (2014)
सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख की साल 2014 में एक विलेन रिलीज हुई और ये भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन
क्रिटिक्स ने मिक्स रिव्यू दिए। हालांकि, अब रितेश देशमुख की नेगेटिव परफॉर्मेंस और फिल्म का म्यूजिक एल्बम हिट हो रहा है। साथ ही OTT और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स Spotify और YouTube पर सॉन्ग्स आज भी ट्रेंडिंग में है। इसकी रेटिंग 6.6 है।

मिशन: इम्पॉसिबल (2023)
इसके अलावा साल 2023 में टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल 7-डेड रेकनिंग पार्ट वन रिलीज हुई। लेकिन वो भी थिएटर में कुछ खास धमाल नहीं मचाई। हालांकि, मिशन: इम्पॉसिबल 8- द फाइनल रेकनिंग 23 मई 2025 को रिलीज हुई और अब तक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।

खास बात ये भी है कि टॉम क्रूज को इस फिल्म के लिए 35 साल बाद मानद ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, अभिनेता ने इस फिल्म में हेलीकॉप्टर से 16 बार छलांग लगाई और वो भी जलते हुए पैराशूट के साथ। जिसकी वजह से उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।

इन सबके बीच अगर इस फिल्म को बॉलीवुड से कनेक्ट करें, तो इस एक्शन फ्रेंचाइजी से इंस्पायर्ड होकर बॉलीवुड ने कई स्पाई थ्रिलर बनाने की कोशिश की। जैसे ‘Agent Vinod’ या ‘Pathaan’ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *