जन्माष्टमी पूजा-सामग्री की लिस्ट नोट कीजिए, ‘इन’ वस्तुओं के बिना अधूरी जाएगी पूजा

कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह पर्व जगत के पालनहार भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। इस बार 16 अगस्त 2025 शनिवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव यानी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पूरे देशभर में मनाया जा रहा है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत और पूजा करने से सुख, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। मथुरा और वृंदावन में यह पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जाता है।

इस शुभ अवसर मंदिरों से लेकर घरों तक में विशेष तैयारियां की जाती हैं। जगह-जगह पर कृष्ण जी की भव्य झांकियां लगाई जाती है। वहीं कई लोग अपने घरों में भी झांकी सजाते हैं। जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की पूजा के साथ व्रत करने का भी विधान है।

कहते हैं जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने और विधिपूर्वक पूजा करने से मुरलीधर कन्हैया भक्तों के सभी दुख-तकलीफ दूर कर देते हैं। तो आइए अब जानते हैं कि जन्माष्टमी की पूजा में किन-किन पूजा सामग्रियों की जरूरत पड़ती है।

जानिए किन चीजों के बिना अधूरी है कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा

  • भगवान कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के लिए निम्नलिखित सामग्रियों की जरूरत पड़ती है जो इस प्रकार है-
  • भगवान कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर।
  • चौकी और लाल या पीला कपड़ा, पूजा की थाली।
  • रुई, दीपक, तेल, अगरबत्ती, कपूर और धूप।
  • फूल, गेंदे का फूल, तुलसी दल, केले के पत्ते, सुपारी, पान के पत्ते, गुलाब के फूल।
  • मिठाई फल, दही, मक्खन, मिश्री, पंच मेवा, दही, पंजीरी ।
  • पंचामृत ।
  • गंगाजल, इत्र की शीशी, चंदन, कुमकुम अक्षत और शुद्ध जल ।
  • लड्डू गोपाल के लिए श्रृंगार का सामान (बांसुरी, कुंडल, पगड़ी, कड़े, माला, टीका, पाजेब या
  • कमरबंध, काजल, मोर पंख ।
  • कान्हा जी के लिए झूला और मोरपंख ।

जानिए भगवान कृष्ण जन्माष्टमी पूजा की महिमा

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, जन्माष्टमी का पर्व धर्म की अधर्म पर जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक के रूप में हर साल मनाया जाता है। भगवान कृष्ण ने धरती पर धर्म की स्थापना और अधर्मियों का नाश करने के लिए अवतार लिया था।

इस दिन व्रत रखने और भगवान कृष्ण की पूजा करने से भक्तों को संतान प्राप्ति, सुख-समृद्धि, लंबी आयु और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह पर्व हमें भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का अवसर देता है, जो हमें कर्म, प्रेम और भक्ति का मार्ग सिखाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *