निर्माण कार्यों में राशि का उपयोग नहीं कर पाने वाले अधिकारी आबंटन वापस करें : कलेक्टर

कांकेर। समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक आज कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने लंबित प्रकरणों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए विभागों को काफी समय पूर्व राशि आबंटित की गई थी, किन्तु उनके द्वारा अब तक अनेक कार्य प्रारंभ नहीं कराए गए। उन्होंने संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो अधिकारी काम प्रारंभ नहीं करा पा रहे हैं, उनके निर्माण कार्य को निरस्त किया जाकर आबंटित राशि तत्काल वापस करें। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

आज सुबह 10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सामुदायिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित जीवनदीप समिति की राशि का उपयोग अस्पताल की व्यवस्था दुरूस्त करने तथा आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए करें, जिससे इन अस्पतालों का बेहतर ढंग से संचालन किया जा सके। बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागों द्वारा जितनी भी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, उनमें रजत जयंती वर्ष के लोगो का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंचों से राशि वसूली नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने इस पर नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन तथा पीडीएस सेंटर भवन निर्माण लंबित कार्यां की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले में 192 लंबित आंगनबाड़ी भवन निर्माण की वर्तमान स्थिति के फोटोग्राफ्स लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सीडीपीओ उपलब्ध कराएं। इसी तरह पीडीएस सेंटर के 21 लंबित भवन निर्माण संबंधी अद्यतन जानकारी खाद्य अधिकारी व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत करें।

बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तर की महिला अधिकारियों को कन्या छात्रावासां का नियमित भ्रमण करने तथा वस्तुस्थिति से अवगत होकर जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने डिजिटल क्रॉप सर्वे, एग्रीस्टैक सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने ई-ऑफिस के जरिए ही नोटशीट एवं शासकीय पत्राचार करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने एलडब्ल्यूई सर्वे रिपोर्ट, नियद नेल्लानार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन, पोषण पुनर्वास केन्द्र, विशेष केंद्रीय सहायता मद सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बैठक में डीएफओ भानुप्रतापपुर हेमचंद पहारे एवं डी.पी. साहू, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वय जितेन्द्र कुमार कुर्रे एवं ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *