जगदलपुर: विश्व पोलियो दिवस (24 अक्टूबर) के अवसर पर रोटरी क्लब जगदलपुर ने पोलियो जागरूकता अभियान चलाते हुए 10 नर्सिंग और मेडिकल स्टाफ को ‘पोलियो वॉरियर्स सम्मान’ से नवाजा। ये सभी स्वास्थ्य कर्मी पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का कार्य कर रहे हैं। सम्मानित होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में गीता यादव, बी पाटकर, दीपा शर्मा, दुलारी कश्यप, मुक्ता रॉय, शस्टी दास, मुकेश्वरी सोरी, जयमनी, रानी पराशर, और अनुषा सिंह शामिल हैं।
इस दौरान रोटरी क्लब के सदस्यों ने महारानी हॉस्पिटल में 50 से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाए। जागरूकता फैलाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। रोटरी इंटरनेशनल ने अब तक विश्वभर में 2.1 बिलियन डॉलर खर्च कर 300 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो मुक्त किया है।
कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के अध्यक्ष विवेक जैन की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कई प्रमुख सदस्य और महारानी हॉस्पिटल की इम्युनाइजेशन ऑफिसर डॉ. मैत्री सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।