उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशनर्स को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है. अब प्रदेश के करीब 12 लाख पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से 2% बढ़ोतरी के साथ कुल 55% की दर से महंगाई राहत का लाभ मिलेगा.
यह आदेश अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनर्स पर भी लागू होगा, जिससे उन्हें भी बढ़ी हुई दर का फायदा मिलेगा. इससे पहले राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी, और अब पेंशनर्स को भी इसका लाभ दिया गया है.
बता दें कि इसका शासनादेश गुरुवार को जारी हो गया है. बढ़ी हुई महंगाई राहत दर का लाभ प्रदेश के 12 लाख से ज्यादा पेंशनरों को मिलेगा. ये वृद्धि एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. इसी के साथ महंगाई राहत की दर 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गई है. योगी सरकार की इस घोषणा से पेंशनर्स में खुशी की लहर है और इसे सरकार का सराहनीय कदम माना जा रहा है.