ऑस्कर विनर MM Keeravani पर महिला सिंगर ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

ऑस्कर विनर संगीतकार एमएम कीरावनी पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है. ‘पडुथा तीयागा’ जैसे रियलिटी शो के लिए मशहूर सिंगर प्रवास्ति आराध्या ने एमएम कीरावनी के साथ गीतकार चंद्रबोस और सिंगर सुनीता पर गंभीर आरोप लगाया हैं. प्रवास्ति आराध्या ने शो के तीनों जजों पर अपमानजनक कमेंट और पक्षपात के जरिए उत्पीड़न का आरोप लगाया.

अपने इस आरोप में प्रवास्ति आराध्या ने दावा किया कि एमएम कीरावनी ने तभी ज्यादा नंबर दिए जब उन्होंने कीरावनी के गानों को गाया हो. प्रवास्ति ने आगे आरोप लगाया कि जब उन्होंने शादियों में परफॉर्म करने की बात कही, तो कीरावनी ने जवाब दिया कि वह ऐसे गायकों को नापसंद और उनसे नफरत करते हैं

शो की कंटेस्टेंट ने लगाए आरोप

वहीं, प्रवास्ति आराध्या ने चंद्रबोस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भी अपने गानों को लेकर कंटेस्टेंट्स के साथ पक्षपात किया, जबकि बाकियों को हटा दिया. उन्होंने सिंगर सुनीता पर अपमानजनक टिप्पणियों के साथ मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया. प्रवास्ति ने यह भी दावा किया कि शो की प्रोडक्शन टीम ने अक्सर उन पर ऐसे कपड़े पहनने का दबाव डाला, जिससे उनका पेट खुला रहे. इसके बाद वो बहुत अनकंफर्टेबल होती थीं.

कौन हैं एमएम कीरावनी?

प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, सिंगर और गीतकार एमएम कीरावनी (MM Keeravani) को एमएम क्रीम के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने तेलुगू, हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों में योगदान दिया है. साल 1961 में जन्मे कीरावनी ने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में की और तब से उन्होंने सैकड़ों फिल्मों के लिए संगीत दिया, जिनमें ‘बाहुबली’ सीरीज और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ के लिए उन्हें 2023 में गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर जैसे पुरस्कार मिल चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *