मध्यप्रदेश पुलिस की कुल 24 बटालियनों से केवल 23 वीं बटालियन ऐसी है जिसके पास स्पेशल महिला कंपनी है। प्रदेश की एकमात्र महिला पुलिस कंपनी में कंमाडर से लेकर सिपाही तक महिलाएं ही हैं जो ड्यूटी निभाती हैं। 95 महिलाओं की यह स्पेशल टीम न केवल नागरिकों बल्कि महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए भी हर मोर्चे पर डटी रहती है।
स्थापना के 38 वर्षों बाद भी एकमात्र होने के साथ अपनी विशेषता बनाई हुई यह कंपनी अयोध्या पर निर्णय से लेकर अयोध्या में बावरी विध्वंस, उज्जैन सिंहस्थ, जल सत्याग्रह के समय तैनात होकर सुरक्षा सुनिश्चित कर चुकी हैं। बीते दिनों नागद्वारी से ड्यूटी निभाकर लौटी यह कंपनी 15 अगस्त की परेड में अपनी भूमिका निभाती नजर आईं।