असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को घोषणा की कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ (संशोधन) कानून 2025 के विरोध में 19 अप्रैल को हैदराबाद के दारुस्सलाम में एक जनसभा आयोजित करेगा। इस सभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य तथा दोनों राज्यों के प्रमुख मुस्लिम संगठन भाग लेंगे। वक्ता अपने संबोधन में जनता को सूचित करेंगे कि यह वक्फ (संशोधन) कानून वक्फ के हितों के अनुकूल नहीं है।
बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर कड़ा प्रहार करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को इसे ‘काला कानून’ करार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इसे पारित कराया है। इसके खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हैदराबाद में एक बड़ी रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस जनसभा के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ (संशोधन) कानून 2025 के खिलाफ 19 अप्रैल को शाम 7 बजे से 10 बजे तक हैदराबाद दारुस्सलाम में एक विरोध जनसभा आयोजित की जा रही है. इस जनसभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे.’
‘जनसभा में भाग लेंगे AIMPLB के सदस्य’
इस जनसभा का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और प्रमुख मुस्लिम संगठन हिस्सा लेंगे, जो अपने भाषणों के माध्यम से जनता को यह बताएंगे कि यह वक्फ (संशोधन) कानून वक्फ के पक्ष में नहीं है।
‘वक्फ कमेटी से बात करने की कर रहे हैं कोशिश’
ओवैसी ने कहा कि हम वक्फ कमेटी के सदस्यों से भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर उनका शेड्यूल इजाजत देता है तो वे भी आकर जनसभा में हिस्सा ले सकते है…