परवीन बाबी ने अमिताभ बच्चन पर लगाया था हत्या की साजिश का आरोप

बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक की एक खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस परवीन बाबी न सिर्फ अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए जानी जाती थीं, बल्कि निजी जिंदगी में भी वह अक्सर विवादों और चर्चाओं में बनी रहीं। उनकी प्रोफेशनल सफलता के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी कई सवाल उठे। लेकिन जिस घटना ने सबसे ज्यादा सनसनी फैलाई, वो थी उनकी तरफ से अमिताभ बच्चन पर लगाए गए चौंकाने वाले आरोप।

परवीन बाबी और अमिताभ बच्चन ने दीवार, अमर अकबर एंथनी, नमक हलाल और शान जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसी दौरान मीडिया में उनके अफेयर की भी खूब चर्चाएं हुईं, हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया।

सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन 1988 में एक ऐसी घटना हुई जिसने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया। परवीन बाबी ने उस वक्त मीडिया के सामने आकर दावा किया कि अमिताभ बच्चन उन्हें जान से मारना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमिताभ ने शूटिंग के दौरान झूमर गिराकर मुझे मारने की कोशिश की थी। यही नहीं, परवीन ने और भी गंभीर आरोप लगाए थे।

उन्होंने दावा किया कि बिग बी ने उन्हें किडनैप करवाया, एक आइलैंड पर बंदी बनाकर रखा और उनकी सर्जरी करवाकर कान के पीछे एक चिप लगवाई ताकि वह उनकी गतिविधियों पर नजर रख सकें। उन्होंने फिल्मफेयर मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया कि अमिताभ बच्चन एक इंटरनेशनल गैंगस्टर हैं। यह आरोप इतने सनसनीखेज थे कि हर कोई चौंक गया। हालांकि, इन आरोपों का कोई प्रमाण नहीं मिला और अमिताभ बच्चन ने भी इस पूरे मामले पर कभी विस्तार से कुछ नहीं कहा।

बाद में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि परवीन बाबी स्किज़ोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके चलते उन्हें भ्रम और डर महसूस होते थे। यह स्पष्ट हो गया कि उनके आरोप उस बीमारी का ही एक असर थे। परवीन बाबी की जिंदगी भले ही दुखद रही, लेकिन उनका करियर और विवाद आज भी बॉलीवुड इतिहास का अहम हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *