पैट कमिंस ने रचा इतिहास: SRH के लिए ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

आईपीएल 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराकर चेपॉक स्टेडियम में पहली जीत दर्ज की. इस मुकाबले में कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रचा है.

इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की हालत सबसे ज्यादा खराब है. टीम अपने शुरुआती 9 में से 7 मैच हार चुकी है. 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का किला चेपॉक भेद दिया गया है. खराब दौर से गुजर रही CSK अपने घर में बार-बार मैच हार रही है. इस सीजन उसे पहले RCB, दिल्ली कैपिटल्स और अब एसआरएच से घर में मात दी.

25 अप्रैल को जब सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत दर्ज की तो पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया. पैट कमिंस अब चेन्नई के मैदान पर CSK के खिलाफ IPL मैच जीतने वाले SRH के पहले कप्तान बने हैं. इससे पहले हैदराबाद की टीम ने चेपॉक में CSK के खिलाफ 5 आईपीएल मैच खेले थे, लेकिन कभी जीत नहीं पाई थी. मैच के बाद कमिंस ने कहा ‘चेन्नई में सीएसके को हराना हमेशा मुश्किल होता है. हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और हम इस जीत से बहुत खुश हैं.’

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवरों में 154 रन किए थे. हैदराबाद ने 18.4 ओवरों में इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. जीत के हीरो हर्षल पटेल और कामिंदु मेंडिस रहे.

जीत के हीरो रहे यह 2 खिलाड़ी

हरशल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, कामिंदु मेंडिस ने 22 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए और गेंदबाजी में भी 3 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया. मेंडिस ने डेवाल्ड ब्रेविस का शानदार कैच भी लपका

प्लेऑफ की उम्मीदें बनीं जिंदा

पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था. सभी को उम्मीद थी कि इस सीजन यह टीम कमाल का प्रदर्शन करेगी, लेकिन 18वें सीजन में SRH का आगाज अच्छा नहीं रहा. टीम को 9 में से सिर्फ 3 जीत मिली हैं. उसके पास अभी 6 अंक हैं और वो पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. अगर टीम अपने बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतती है, तो प्लेऑफ में जगह बना सकती है. प्लेऑफ में जाने के लिए टीम को 16 अंक चाहिए, इसलिए उसे बचे हुए सभी 5 मैच जीतना होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *