बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा के उत्सव में पूरे जोश और श्रद्धा के साथ शामिल हुईं। नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल लगातार मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचती रहीं। इस दौरान उन्होंने न केवल पूजा-अर्चना की बल्कि सिंदूर खेला और अन्य रस्मों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विजयादशमी के मौके पर काजोल ने पूरे परिवार के साथ पारंपरिक अंदाज में पूजा-अर्चना की। हालांकि इस दौरान उनके साथ एक ऐसा वाकया हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग तरह तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। इसे कुछ लोग गार्ड की गलती बता रहे हैं तो कुछ काजोल की गलती बता रहे हैं।
काजोल के साथ क्या हुआ
दरअसल भीड़ के बीच सीढ़ियों से उतरते समय अचानक उनके बॉडीगार्ड (बताया जा रहा) ने काजोल का हाथ पकड़कर उन्हें ऊपर की ओर खींच लिया। इस अचानक हुई हरकत से काजोल घबरा गईं और वहां मौजूद लोग भी चौंक गए। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग बॉडीगार्ड को दोषी मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे काजोल की गलती बता रहे हैं।
सिंदूर खेला की रस्म
पंडाल में सिंदूर खेला की रस्म भी निभाई गई। काजोल ने देवी दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया और इस मौके पर उनकी छोटी बहन तनिषा मुखर्जी ने उनके पैर छुए। इसके बाद दोनों बहनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। इस खूबसूरत पल को देखकर फैंस ने बहनों के रिश्ते की जमकर तारीफ की।
हर साल करती हैं दर्शन
काजोल और रानी मुखर्जी इस बार दुर्गा पूजा में साथ नजर आईं और लगातार पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन करती रहीं। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री की कई हस्तियों – जया बच्चन, सुमोना चक्रवर्ती, प्रियंका चोपड़ा, जेनेलिया डिसूजा और डायरेक्टर अयान मुखर्जी – से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
बेटे के साथ पहुंची थी दुर्गा पंडाल
विजयादशमी के अवसर पर काजोल के पति और एक्टर अजय देवगन भी बेटी नीसा देवगन और बेटे युग के साथ पंडाल पहुंचे। अजय ने पारंपरिक परिधान पहना था और इस खास मौके पर उन्होंने पत्नी काजोल, साली तनिषा, डायरेक्टर अयान मुखर्जी और अपने भतीजों दानिश और अमन देवगन के साथ फोटो सेशन कराया।
काजोल का नया शो
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल इन दिनों अपने चैट शो ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ को लेकर बिजी हैं, जो 25 सितंबर 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो का नया एपिसोड हर गुरुवार रिलीज होता है। इसके अलावा काजोल वेब सीरीज ‘द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा’ के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं और जल्द ही प्रभु देवा की फिल्म ‘महाराग्नि: क्वीन ऑफ क्वींस’ में भी दिखाई देंगी।