वनडे सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम टी20 सीरीज के लिए एक दूसरे के खिलाफ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। इस सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब टी20 सीरीज में सूर्या एंड कंपनी की यंग ब्रिगेड वनडे की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसी कड़ी में आइए मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में बात कर लेते हैं।
पिच रिपोर्ट
मनुका ओवल की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिलती है, जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कुछ समय क्रीज पर बिताना पड़ता है। एक बार सेट हो जाने पर बल्लेबाज यहां बड़ी पारी खेल सकते हैं। हालांकि, इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं माना जाता।
अब तक इस मैदान पर कुल 5 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इनमें से 4 मैचों के नतीजे निकले हैं, जबकि 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। यहां का औसत स्कोर 144 रन के करीब है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दो बार जीत मिली है और दो बार चेज करने वाली टीम सफल रही है।
कैसा है मौसम का मिजाज?
कैनबरा में मैच के दिन सुबह हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि मुकाबले के दौरान भारी बारिश की आशंका नहीं है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे और स्थानीय समयानुसार शाम 7:15 बजे शुरू होगा। मौसम ठंडा रहेगा, तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा की गति करीब 17 किमी प्रति घंटे रहेगी और ह्यूमिडिटी लगभग 51 प्रतिशत तक रह सकती है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 32 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत का दबदबा साफ नजर आता है। टीम इंडिया ने 20 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 11 बार ही जीत पाई है। एक मैच बेनतीजा रहा है। आंकड़े बताते हैं कि टी20 में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी है।
पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।