कोण्डागांव . राज्य सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले के सभी अमृत सरोवर में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार और जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई के मार्गदर्शन में जिले में महात्मा गाँधी नरेगा योजना अंतर्गत बनाए गए अमृत सरोवरों पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिला कोंडागांव अंतर्गत कुल 83 अमृत सरोवर निर्मित हैं। अमृत सरोवर के सम्बन्धित ग्राम पंचायत में मनरेगा की टीम के माध्यम से दीवाल लेखन किया गया। साथ ही रैली निकाली गई और सरोवर की साफ़-सफाई भी की गई। इसके अलावा सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, मेट, महिला समूहों और ग्रामीणजनों के सहयोग से 921 पौधे रोपित किये गए।