कांकेर के भंडारीपारा मे मौजूद प्राइमरी स्कूल पिछले 3 सालो से बहुत ज्यादा जर्जर हालत में है खास कर बरसात के मौसम में यहां पानी भर जाता है जिससे पढ़ने वाले बच्चे यहा सही तरीके से पढ़ाई नही कर पाते साथ ही छत और दीवारे उखर रहे है जिससे हादसा होने का संकेत है।यहां के शिक्षक बाल्टी मे पानी एकत्र कर बाहर निककलते है इस मामले को लेकर हमारी टीम शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल से मुलाकात की जिस पर उन्होंने कहा कि 2 महीने मे कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
जिला ब्यूरो कांकेर
प्रमिला नेताम