राज कपूर की 100वीं बर्थ ऐनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपूर फैमिली को कई बढ़िया सजेशंस दिए। पीएम मोदी ने कहा कि 100 सालों में राज कपूर की जर्नी देखी जाए तो यह भारत के लिए बड़ा योगदान है। नरेंद्र मोदी ने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया कि कैसे चुनाव हारने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने राज कपूर की फिल्म देखी थी।
राज कपूर पर बने ऐसी डॉक्यूमेंट्री
कपूर फैमिली राज कपूर के 100वें जन्मदिन को फिल्म फेस्टिवल के रूप में मनाने की तैयारी कर चुकी है। इस सिलसिले में खानदान से जुड़े लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन्वाइट करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने कपूर फैमिली को सलाह दी कि उन्हें राज कपूर के इंटरनैशनल ‘सॉफ्ट पावर’ का इस्तेमाल करना चाहिए और डॉक्युमेंट्री बनाकर उनकी विरासत को आगे ले जाना चाहिए।
पीएम मोदी ने दी ये सलाह
पीएम मोदी ने कहा, ‘क्या हम ऐसा कुछ कर सकते हैं कि एक फिल्म बनाएं जिसमें दिखे कि राज कपूर ने सेंट्रल एशिया के लोगों के दिलों पर क्या छाप छोड़ी है। सेंट्रल एशिया के लोगों के जीवन पर उनका बड़ा प्रभाव था। हमें इसे जोड़कर कुछ करना चाहिए और मुझे लगता है कि यह संभव है।’
चुनाव हारने के बाद देखी थी फिल्म
प्रधानमंत्री मोदी ने एक किस्सा भी याद किया। उन्होंने बताया, ‘जन संघ युग में दिल्ली में चुनाव थे औऱ वे लोग चुनाव हार गए। तो आडवाणीजी और अटलजी बोले,’हम चुनाव हार गए तो अब क्या करना चाहिए? चलो फिल्म देखते हैं।’ वे लोग फिल्म देखने गए यह राज कपूर की ‘फिर सुबह होगी’ मूवी थी। फिर इसके बाद नई सुबह हुई।’
ऋषि कपूर को भेजा था गाना
पीएम मोदी ने बताया कि वह एक बार चीन गए तो वहां राज कपूर की फिल्म का गाना चलाया जा रहा था। उन्होंने अपनी टीम से इसे रिकॉर्ड करके ऋषि कपूर को भेजने के लिए कहा। इस पर ऋषि काफी खुश थे।