मोहला . कौड़ीकसा की श्रीमती पुष्पा चुरेंद्र ने कहा कि महतारी वंदन योजना से उन्हें संबल मिला है। उन्होंने कहा कि योजना से उन्हें अपनी जीवन में उमंग का दौर चल पड़ा है।
अब उनके जीवन में एक नई पारी की शुरुआत हुई है। उन्हें बिना किसी दिक्कत के दिनचर्या के जरूरत की चीजों की पूर्ति करने का सहारा मिल रहा है।
उनके भविष्य की चिंता अब उसे नहीं सताती है। उन्होंने आने वाले भविष्य के लिए महिलाओं के भविष्य को सुदृढ़ करने की दिशा में योजना को महत्त्वपूर्ण बताया है।