Rain Alert: देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश, बिहार-झारखंड समेत आठ राज्यों के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि साउथवेस्ट बिहार और उससे सटे हुए नॉर्थवेस्ट झारखंड में गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा, साउथवेस्ट राजस्थान और सटे हुए इलाके में कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना। इन सबके चलते कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में तीन अगस्त को कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है, जबकि चार अगस्त को भारी बरसात देखने को मिलेगी। इसके अलावा, बिहार में तीन और छह अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, चार और पांच अगस्त को भी जोरदार बारिश होने वाली है। छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने बताया कि तीन अगस्त को ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश होने वाली है।
पूर्वी मध्य प्रदेश में के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि तीन और चार अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होगी, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाके में तीन से पांच अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। यह अलर्ट तीन और चार अगस्त के लिए जारी किया गया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तीन अगस्त