CBI Raid in Chhattisgarh: शुक्रवार की सुबह से ही रायपुर में पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन, कार्रवाई जारी है.
शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा के आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई प्रदेश में हुए नान घोटाला, महादेव ऐप घोटाला, कोयला घोटाला और आबकारी घोटाले से जुड़े मामलों की चल रही जांच के सिलसिले में की गई है।
दिल्ली से आई टीम
पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा के रायपुर स्थित घर पर दबिश देने के लिए दिल्ली से सीबीआई की खास टीम शुक्रवार की सुबह पहुंची. हालांकि, दोपहर तक इस रेड की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन कार्रवाई जारी रही.