महापौर कर रही जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम,पूर्व के परिसिमन को बना रही आधार जो है कोरी कल्पना -राजेश राय
बंटी-बबली की पोल अब खोलेगा न्यायालय कांग्रेस,जनता और अब भाजपा को बना रहे निशाना -राजेश राय
महापौर के खिलाफ कांग्रेस गई न्यायालय सफीरा साहू से ज्यादा क्यों घबरा रहे संजय पांडे -राजेश राय
जगदलपुर 28/11/24
जगदलपुर नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीर साहू को चुनौती देते हुए कहा है कि महापौर सफीरा साहू यदि अपने आंचल में लगे दागों को सच में धोना चाहती हैं तो महापौर निधि से कराए गए उनके द्वारा कार्यों की न्यायिक जांच कराकर अपने ऊपर लगने वाले आरोपी से बरी हो सकती हैं, महापौर लगातार जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रही है प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व के परिसीमन को आधार बनाकर किसी अन्य वार्ड के नाम पर कार्य आवंटित कर अन्य वार्ड में कराकर खुद को निर्दोष साबित करने की जुगत में लगी हैं महापौर कह रही हैं की परिसीमन में स्थान परिवर्तन क्षेत्र परिवर्तन होने की वजह से आज रिकॉर्ड में उनकी निधि के द्वारा किए गए कार्य कागजों में दर्ज वार्ड की जगह अन्य वार्ड में शामिल हो गए हैं जबकि परिसीमन महापौर के कार्यकाल शुरू होने से कई वर्ष पूर्व ही हो चुका है, इसलिए महापौर झूठ बोलने की बजाय सिर्फ और सिर्फ अपने महापौर निधि से कराए हुए कार्यों की न्यायालय की निगरानी में भौतिक सत्यापन ही करके दिखा दें हम उन्हें भ्रष्टाचारी कहना छोड़ देंगे।
राजेश राय ने कहा जितनी फेमस बॉलीवुड की फिल्म बंटी और बबली जगदलपुर में नहीं हुई होगी उससे कई गुना ज्यादा आज जगदलपुर नगर निगम की जनता की चर्चा का विषय निगम के बंटी और बबली बन चुके हैं यह बंटी और बबली पहले कांग्रेस को बेवकूफ बनाएं फिर जनता की आंखों में धूल झोंक अब भारतीय जनता पार्टी जाकर भाजपा के लोगों को भी अंधेरे में रखते हुए उन्हें गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं जगदलपुर की जनता इन बंटी बबली के कारनामों से पूरी तरह से वाकिफ हो चुकी है और वे सभी चीज देख रही है समय रहते भारतीय जनता पार्टी भी ऐसे बंटी बबली को अपने से अलग नहीं किया तो एक सवाल या निशान भारतीय जनता पार्टी पर भी खड़ा हो जाएगा।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा के पार्षद और पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे को भी आडे हाथों लिया राजेश ने कहा है कि आज महापौर सफिरा साहू के भ्रष्टाचार की चर्चा चौक चौराहों पर हो रही है तो उसकी सबसे बड़ी वजह स्वयं संजय पांडे हैं जिन्होंने विपक्ष में रहते हुए महापौर को प्रदेश का सबसे बड़ा भ्रष्ट महापौर बताया था, या संजय पांडे का ही कथन था जगदलपुर नगर निगम की महापौर सफीरा साहू पैर के नाखून से लेकर सर के बाल तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है यह संजय पांडे का ही कथन था महापौर अपनी महापौर निधि का दुरुपयोग कर रही है फिर आज वही महापौर भाजपा में जाकर कौन सी वाशिंग मशीन में घुल गई की संजय पांडे उस भ्रष्ट महापौर को बचाने ढाल बनकर खड़े हो रहे हैं, आज शहर के आम जन में चर्चा का विषय यह भी है की किस तरह से पूर्व में रहे नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे अपने स्वार्थ के लिए अनर्गल आरोप लगाते हैं और सुविधा अनुसार पलट जाते हैं आज संजय पांडे की विश्वसनीयता पूरी तरह से खत्म हो गई है यदि संजय पांडे को शहर की जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता बनाई रखती है तो इस मामले से दूर होकर अपने कथन के अनुसार वर्तमान महापौर के खिलाफ जांच बैठती चाहिए, परंतु कांग्रेस के महापौर के भ्रष्टाचार के खिलाफ न्यायालय की शरण में जाने पर जितनी घबराहट महापौर के चेहरे में नहीं देखी जा रही उससे कई ज्यादा घबराहट आज भाजपा पार्षद संजय पांडे के चेहरे से साफ झलक रही है इसीलिए कांग्रेस दल के पीछे-पीछे वह न्यायालय परिसर तक पहुंच गये और मामले की लीपापोती की जुगत में लगे हुए हैं ऐसा प्रतीत होता है।
राजेश राय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जगदलपुर नगर निगम की जनता के सामने सच आना चाहिए जिसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से कटिबद्ध है जिस भ्रष्टाचार को आप भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने लगाया था उसे भ्रष्टाचार को साबित करने और अंजाम तक पहुंचाने का बीड़ा अब कांग्रेस पार्टी ने उठा लिया है बहुत जल्द ही न्यायालय के समक्ष सब कुछ पानी की तरह साफ हो जाएगा और महापौर का भ्रष्टाचार शहर की जनता की गाड़ी कमाई की लूट की सजा न्यायालय भ्रष्टाचारियों को देगा।
राजेश राय
उप नेताप्रतिपक्ष
जगदलपुर नगर पालिका निगम