ILT20 Auction में रविचंद्रन अश्विन पर रहेगी सबकी नजरें, नीलामी में 5 भारतीय खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) 2025 के लिए आज सभी टीमें नीलामी पर उतरेगी। इस नीलामी के लिए 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। नीलामी के दौरान कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे।

भारत की ओर से 24 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से केवल पांच खिलाड़ियों को अंतिम सूची में जगह मिल पाई है। इन खिलाड़ियों में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे बड़ा नाम हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार किसी फ्रेंचाइज़ी लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

अश्विन के अलावा इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

उनके साथ 2011 विश्व कप विजेता पीयूष चावला, हाल ही में घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने वाले बल्लेबाज प्रियांक पांचाल, पूर्व आईपीएल पेसर अंकित राजपूत और पंजाब के तेज गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल को फाइनल सूची में शामिल किया गया हैं।

नीलामी में भाग लेने वाली छह फ्रेंचाइज़ियों को USD 1.5 मिलियन (लगभग ₹13.33 करोड़) से लेकर USD 2 मिलियन (लगभग ₹17.77 करोड़) के बीच खर्च करना है। हर टीम के पास कम से कम USD 800,000 (₹7.11 करोड़) का पर्स होना ज़रूरी है।

अश्विन को टॉप ब्रेकेट में किया गया है शामिल

रविचंद्रन अश्विन को टॉप ब्रेकेट में रखा गया है, जिसकी बेस प्राइस USD 120,000 (₹1.07 करोड़) तय की गई है। इसके अलावा जेसन रॉय, फखर ज़मान, साइम अयूब और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी USD 80,000 की श्रेणी में हैं, जबकि शाकिब अल हसन और जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी USD 40,000 की सूची में रखा गया है।

इस लीग में हर टीम को अपने टीम में कम से कम 4 यूएई खिलाड़ियों को शामिल करना होगा। जिसमें से एक खिलाड़ी 23 वर्ष से कम उम्र का होना चाहिए। इसके अलावा एक-एक खिलाड़ी कुवैत और सऊदी अरब से और दो अन्य एसोसिएट देशों से होना जरूरी है। टीमों को दो अतिरिक्त वाइल्डकार्ड साइनिंग की अनुमति भी दी गई है, जिन्हें नीलामी से बाहर चुना जा सकता है। मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में कम से कम दो यूएई और एक एसोसिएट खिलाड़ी को शामिल करना अनिवार्य होगा।

इन टीमों के पास बचा है इतना पैसा

नीलामी में सबसे बड़ा पर्स दुबई कैपिटल्स और गल्फ जायंट्स के पास है, दोनों के पास USD 1,035,000 की राशि है। वहीं, एमआई एमिरेट्स की टीम नीलामी की शुरुआत USD 800,000 के न्यूनतम पर्स के साथ करेगी। कई बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारों को पहले ही उनकी टीमों ने रिटेन कर लिया है। जिनमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, मोईन अली, वनिंदु हसरंगा, शिमरोन हेटमायर, दिनेश कार्तिक और जॉनी बेयरस्टो जैसे नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *