नारायणपुर जिले में शनिवार को नक्सल सर्च अभियान के दौरान एक गंभीर घटना हुई. जब आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर 4 जवान घायल हो गए इनमें से 2 जवान, जो आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की 53वीं बटालियन के थे, शहीद हो गए. शहीद हुए जवानों में अमर पनवार, जो महाराष्ट्र के रहने वाले थे, और के. राजेश, जो आंध्र प्रदेश के निवासी थे. अन्य दो जवान घायल हुए हैं, लेकिन उनकी स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है. इन घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए नारायणपुर मुख्यालय लाया जा रहा है इस घटना की पुष्टि नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने की है।
घटना तब हुई जब आईटीबीपी, बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल), और डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) की संयुक्त टीम ओरछा, मोहंदी, और ईरकभट्टी से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के लिए धुरबेड़ा की ओर निकली थी। जब ये टीम अभियान से वापस लौट रही थी, तब सुबह करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच ग्राम कोडलियर के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए और नारायणपुर पुलिस बल के दो अन्य जवान घायल हो गए।
बाइट -आई जी ,सुंदरराज पी
ब्यूरो रिपोर्ट जगदलपुर से सुजीत देवनाथ