उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन माह जून-जुलाई में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवक, युवतियां को आत्मनिर्भर बनाना तथा राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु उपयुक्त संसाधन तैयार किया जाना है। लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोना अधिकारी ने जाकनारी देते हुए बताया कि यह गाईड ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क एवं अवधि 01 माह की होगी। इसके लिए 02 जुलाई समय प्रातः 10 से सायं 04 बजे तक स्थान लाईवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर कांकेर में उक्त पर्यटक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीयन किया जाएगा। जिले के ऐसे युवक-युवतियॉ जिन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरा कर लिया हो, वे निर्धारित समय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।