इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाना है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले को किसी भी हाल में अपने नाम करना चाहेगी। दोनों टीमों के द्वारा मुकाबले के लिए तैयारियां की जा रही हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने पांच विकेट से धूल चटाई थी।
ऐसे में बर्मिंघम टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को वापसी करना जरूरी होगा। अगर बात करें इस मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की तो वो काफी खराब है। यहां पर 8 मुकाबले में टीम एक बार में नहीं जीती है। इससे इतर बर्मिंघम टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में बात कर लेते हैं।
पंत ने निशाने पर विराट का ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मैदान पर भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए हैं। इस दो पारियों में उनके बल्ले से कुल 231 रन निकले हैं। इस दौरान विराट का औसत 57.57 का रहा है। वहीं, 149 रन सर्वाधिक रहा है। उन्होंने ऐसा साल 2018 में किया था। दूसरी तरफ भारतीय टीम के मौजूदा विकेटकीपर व उपकप्तान ऋषभ पंत ने एजबेस्टन में अब तक एक मैच खेला है।
वहीं, 2 जुलाई को वो भी इस मैदान पर अपने दो मैच पूरे कर लेंगे। इस मैदान पर पंत ने मैच की दो पारियों में 203 रन बनाए हैं। उनका औसत 101.50 का रहा है। यानी एजबेस्टन में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत विराट कोहली से 28 रन पीछे हैं। यदि वो इस मुकाबले में इतने रन बना देंगे तो विराट कोहली बर्मिंघम में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे।
ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट के दौरान शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने मुकाबले की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। पंत ने पहली पारी में 134 और दूसरा पीरी में 118 रन बनाए थे। अब बर्मिंघम में होने वाले मुकाबले के दौरान उपकप्तान से टीम की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस मुकाबले में पंत की बल्लेबाजी पर टीम इंडिया बहुत निर्भर रहेगी।