छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण
रायपुर. कर्नाटक के बेंगलुरु में बस ऑपरेटर कॉनफेडरेशन ऑफ इंडिया (BOCI) द्वारा आयोजित प्रवास 4.0 के भव्य कार्यक्रम में तमिलनाडु सरकार के परिवहन मंत्री, टी एस एस शिवाशंकर, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में देश के वेस्ट जोन के बस ऑपरेटरों के बीच रॉयल ट्रेवल्स रायपुर को सबसे लोकप्रिय बस ऑपरेटर के रूप में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, स्टेज कैरिज ऑपरेटर के लिए न्यू रॉयल ट्रेवल्स को भी एक अलग पुरस्कार से नवाजा गया।
यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है, जो राज्य के बस ऑपरेटरों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। छत्तीसगढ़ में बस संचालन का व्यवसाय अब शिखर पर पहुंच चुका है, जिसका जीता-जागता उदाहरण राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में रॉयल ट्रेवल्स को मिले ये दो प्रतिष्ठित सम्मान हैं। यह सम्मान सिर्फ रॉयल ट्रेवल्स का ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य, यहां के सभी बस ऑपरेटर्स और आम जनता का भी है।
रॉयल ट्रेवल्स और न्यू रॉयल ट्रेवल्स की इस बड़ी उपलब्धि पर, उनके संचालकों – अनवर अली, नसीम अली, अज़हर अली, और असगर अली को बधाई दी गई है। साथ ही, छत्तीसगढ़ राज्य में बस संचालन और यात्री सुविधाओं को भविष्य में भी बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।