प्रसव के दौरान महिला की मौत पर अस्पताल में बवाल,मालिक से लेकर डॉक्टर-नर्स पर FIR

छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में ऋषि सेवा सदन अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना देर रात की बताई जा रही है। डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के मुकेश कुमार पासवान की पत्नी रेखा कुमारी की प्रसव ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। जबकि बच्चे का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। जिसके बाद गुस्सा लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

घटना की सूचना मिलते हैं भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर किसी तरह शांत कराया। रात में ही डीएम के आदेश के बाद सदर अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। उधर इस घटना के बाद परिजनों ने भगवान बाजार थाना में सेवा सदन के मालिक, डॉक्टर कंपाउंडर और नर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें की निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत का कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई नर्सिंग होम में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। जहां लापरवाही के चलते मरीज की मौत तक हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *