शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हाँकेर में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न

पखांजूर – शा.उ. माध्यमिक शाला हाँकेर में शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्यामल मंडल, मंडल अध्यक्ष भाजपा पखांजुर, विशिष्ट अतिथि शंकर सरकार, युवा मोर्चा अध्यक्ष, किशोर हलदार कार्यकारी अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति हाँकेर ने सरस्वती माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं तिलक लगाकर निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया एवं मिठाई खिलाकर उन्हें नये शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी।इस दौरान विद्यालय में एक वृक्ष मां के नाम योजना के तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाँकेर में वृक्षारोपण किया गया एवं छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि श्यामल मंडल ने कहा कि शिक्षा नीति के अनुसार कोई भी बच्चा शाला त्यागी ना रहे यह शिक्षकों के साथ-साथ पालको एवं जनप्रतिनिधियों का दायित्व है, उन्होंने कहा कि सरकार कक्षा पहली से बारहवीं तक सभी विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है विद्यार्थियों के लिए पुस्तके गणवेश मध्यान भोजन प्रधान किया जा रहा है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा अध्यक्ष भाजपा शंकर सरकार में विद्यालय में पिछले वर्षो उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम को जिला महामंत्री भाजपा स्वपन तरफदार ने भी संबोधित किया एवं नव प्रबेशी विद्यार्थियों का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं पिछले वर्ष दसवीं एवं 12वी की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए शाला के प्राचार्य विनोद बिहारी मंडल महोदय ने विद्यालय के शिक्षण कक्ष की कमी एवं अगले सत्र शाला में कृषि विज्ञान संकाय खोलने के लिए भाजपा नेतृत्व गण के माध्यम सरकार के पास निवेदन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल चंद्र दास एवं श्यामल देवनाथ ने किया।
इस प्रवेश उत्सव में अतिथि गण शंभू तिवारी, शिवानंद मंडल ,मिथुन गायन ,शुकांत विश्वास, विपुल विश्वास, सुजीत मंडल, सहित ग्रामीण अली रामा आँचला, सुखदेव आचला,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य विनोद बिहारी मंडल, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशोर हालदार ,उपाध्यक्ष मंगल आँचला, शिक्षक गण- गोपाल चंद्र दास, संभित लाल दास ,नमिता मृधा, श्यामल देवनाथ,सास्वती सज्जन, कृष्णेन्दु आईच, घनश्याम शोरी, अजय दुग्गा, बूमकेश केसरी सौरव कुमार सोनी, कोमल ताम्रकार, बलाई मिस्त्री ,गौतम ऋषि बडोले, जयदेव चंद्र बाला (सेक्टर समवयक हाँकेर), कमल साहू ,शिवा साहू, माधुरी जुर्री, विनोद कोडोपी, सहित आसपास के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *